SHEIKHPURA NEWS शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा -बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर मिर्जापुर गांव के समीप सड़क किनारे खेल रहे एक बंजारे के 3 वर्षीय अबोध बालक को बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचल डाला। घटना में बालक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन लेकर निकल भागने में सफल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल बालक को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया। जहां बालक की हालत गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज हेतु पावापुरी स्थित हायर सेंटर भेज दिया। घायल बालक की पहचान निकटवर्ती नवादा जिला अंतर्गत कादिर गंज बाजार निवासी श्रवण लकड़हाड़ा के पुत्र गुंजन कुमार के रूप में की गई।
इस बाबत घायल बालक के पिता ने बताया कि वे अपने परिवार का भरण पोषण भिक्षाटन और शिकार कर किया करते है। पिछले कुछ दिनों से मिर्जापुर गांव के निकट तंबू गाड़ कर पूरे परिवार के साथ सड़क किनारे रह रहे थे। आज वे बालक को तंबू में छोड़कर शिकार करने निकल गए थे। उसी दौरान उनका पुत्र खेलने के क्रम में मुख्य सड़क मार्ग पर चला गया। जहां उक्त मार्ग से होकर गुजर रहे एक ट्रैक्टर वाहन ने कुचल दिया। जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल बालक की हालत नाजुक बताई गई है।
Post a Comment
0Comments