SHEIKHPURA NEWS हत्याकांड में 7 आरोपी दोषी करार एक रिहा सजा के बिंदुओं पर 27 फरवरी को फैसला

Sheikhpura News
By -
0

SHEIKHPURA NEWS शेखपुरा जिले के करणडे ओपी थाना क्षेत्र के हंसापुर गांव में हत्या के एक मामले में न्यायालय ने इस हत्याकांड में शामिल सभी सात आरोपी को दोषी करार दिया है जबकि एक को बरी किया है ।दरअसल शेखपुरा जिले के करण्डे ओपी थाना क्षेत्र के हंसापुर गांव में वर्ष 2013 को गांव के ही उमेश यादव की चुनावी रंजिश में हत्या की गई थी।

जबकि घटना के बाद मृतक के पुत्र अरविंद यादव ने गांव के ही सीताराम केवट,अमित केवट,रामदुलार केवट,वीरेंद्र केवट,सुबेलाल केवट,प्रेमन केवट,शंकर केवट और धुरी केवट को आरोपी बनाया जिसके बाद जिला न्यायालय ने धुरी यादव, को बरी कर दिया जबकि बचे 7 लोगो को दोषी करार दिया है।इस मामले में जानकारी देते हुए जिला लोकअभियोजक उदय नारायण सिन्हा, कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के बाद केस में शामिल 7 आरोपी को दोषी करार दिया है। जबकि एक को बरी कर दिया।वही उन्होंने कहा कि सजा के बिंदूओं पर 27 फरवरी को फैसला होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)