SHEIKHPURA NEWS युवक को बंधक बनाकर बेहरमी से पीटा, सदर अस्पताल में भर्ती।

Sheikhpura News
By -
0

SHEIKHPURA NEWS   शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के कोरमा गांव में 13 वर्षीय युवक को बंधक बनाकर बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल के चाची गीता देवी,ने बताया कि सुदामा कुमार, पेट्रोल लाने के लिए गया था, वापस लौटने के दौरान रास्ते में अरुण महतो, अजीत महतो, ने सुदामा कुमार को पलाई उठाने को कहा, पलाई उठाने के दौरान दो शख्स पीछे से सुदामा कुमार,

के आंखों पर पट्टी बांध दिया।और उसे अपने साथ अपने ठिकाने पर ले गया।और हाथ पैर बांधकर बेहरमी से पीटा,तभी गांव के ही लोगों के द्वारा सुदामा के परिजनों को सूचना मिली जिसके बाद परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो बेहोशी की हालत में पेड़ हुआ मिला जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक का चाची ने कहा कि दो साल पहले मोबाइल के जरिए किसी युवती से बात करता था,लेकिन गांव वालों के द्वारा इस मामले का निपटारा किया गया था। गीता देवी ने गांव के बदमाशो पर मारपीट काआरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही बाल्मीकि महतो, धनंजय महतो, अरुण महतो, अजीत महतो, मिलकर यह घटना को अंजाम दिया है। परिवार के द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ कोरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)