SHEIKHPURA NEWS डबल लाइन चालू करने को लेकर नान इंटरलॉकिंग का कार्य का कार्य शुरू किया गया है

Sheikhpura News
By -
0

SHEIKHPURA NEWS  क्यूल गया रेलखंड पर लखीसराय से शेखपुरा तक डबल लाइन चालू करने को लेकर नान इंटरलॉकिंग का कार्य का कार्य शुरू किया गया है। जिसको लेकर 18 से 22 फरवरी तक रेलवे ने इस रेल लाइन से गुजरने वाले कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है वही कुछ ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित किया है। मिली जानकारी के अनुसार 18 से 21 फरवरी तक गया जमालपुर, झाझा गया को रद्द कर दिया है।

जबकि हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन को 18 से 21 फरवरी तक भागलपुर से वापस होगी। जबकि 0 33 94 19 फरवरी से 21 फरवरी तक गया है।जो गया से चलकर काशीचक तक आएगी और वहां से वापस गया के लिए लौट जाएगी ।वही 03389 किउल- गया पैसेंजर ट्रेन को 20 फरवरी तक काशीचक से गया के लिए लौटेगी।जबकि रामपुरहाट गया पैसेंजर 18 से 21 फरवरी तक जमालपुर तक आएगी ।गौरतलब है कि सवा सौ वर्ष तक सिंगल रेलवे ट्रैक की समस्या झेल रहे क्षेत्र के रेल रेलयात्रियों को अब सिंगल ट्रेक की जगह डबल ट्रेक पर सफर करने की अनुभूति प्राप्त होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)