Sheikhpura News बालू लदे दो ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर ट्रैक्टर चालक मौके पर से फरार।

Sheikhpura News
By -
0

Sheikhpura News शेखपुरा जिले के मिशन ओपी के समीप दो ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर, ट्रैक्टर चालक मौके पर से फरार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों ट्रैक्टर काफी तेज गति में था,और ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और दूसरे ट्रैक्टर में जा टकराया। दोनों ट्रैक्टर चालक मौके पर से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया,और बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर घंटों तक जाम लगा रहा।जाम होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।गौरतलब हो कि शेखपुरा जिले में वाहन तेज रफ्तार से परिचालन होने के कारण सड़क दुघर्टना देखने को मिलती रही है। जरुरत है तो तेज रफ्तार से वाहन का परिचालन कर रहे लोगों पर नियंत्रण करने की ताकि सड़क दुघर्टना में कमियां सके।

 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)