Sheikhpura News शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के एफैनी – कंबल बीघा सड़क मार्ग पर एक बेकाबू बोलेरो वाहन ने घास काटने घर से बघार की ओर जा रही 22 वर्षीय गर्भवती महिला रीना देवी को बुरी तरह कुचल डाला। जिसके कारण घायल महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतका ऐफनी गांव निवासी सुरेंद्र मांझी की पुत्री बताई गई है। जो एक माह पहले अपने ससुराल जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से मैके आई थी।
मृतका नावाडीह गांव निवासी छोटू मांझी की पत्नी बताई गई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। बाद में बोलेरो को वाहन मालिक ने घटनास्थल से उसे ट्रैक्टर के माध्यम से खींचकर गांव लेते गए। घटना में शामिल बोलेरो भी ऐफनी गांव का बताया गया है। घटना के बाद मृतका के परिवार वाले उसकी लाश को अपने कब्जे में लेकर बीच सड़क पर बैठ गए है।आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग और घटना में शामिल वाहन निबंधन संख्या बीआर – 52 – 3868 के चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।हालांकि घटना की सूचना मिलते ही कसार सहायक थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष विनोद तिग्गा के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
इस बाबत कसार के प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला घर से बघार की ओर घास काटने जा रही थी। तभी ऐफनी गांव की तरफ से तेज गति में आ रहे बोलेरो ने उसे कुचल डाला। उन्होंने बताया कि मृतका गर्भवती बताई गई और उसे एक 3 साल का पुत्र अपने पीछे छोड़ गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर लाश को कब्जे में लेने का प्रयास पुलिस कर रही है।घटना के संबंध में एक प्राथमिकी स्थानीय अरियरी थाना में दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया गया है।घटना के गांव में मातम पसर गया है। परिवार वालों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।
Post a Comment
0Comments