Sheikhpura News करंट लगने से किसान की हुई मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया सदर अस्पताल।परिजनों में मच कोहराम।

Sheikhpura News
By -
0

SHEIKHPURA NEWS शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसेडी गांव में करंट लगने से 40 वर्षीय किसान कृष्ण यादव, गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको इलाज के लिए आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने कृष्ण यादव को मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि अपने घर से खेत देखने के लिए गए हुए थे।

उसी दौरान पौल में लगा टूट हुआ अर्थिंग का तार के संपर्क में आ गया, जिसमें से कृष्ण यादव, गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको इलाज के लिए बरबीघा के रेफरल अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।जिसके बाद बरबीघा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के कुसेडी गांव निवासी कृष्ण यादव के रूप में हुई है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)