कौशल विकास मिशन के तहत 30 युवकों को बागवानी का दिया जा रहा प्रशिक्षण।

Sheikhpura News
By -
0

SHEIKHPURA NEWS 

शेखपुरा ।कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत 30 युवकों को बागवानी का प्रशिक्षण जिला कृषि कार्यालय में दिया जा रहा है। शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसकी जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सर परियोजना निदेशक शिवदत्त सिन्हा ने बताया कि यह प्रशिक्षण 17 मार्च से 30 अप्रैल तक आयोजित है। इसमें मिट्टी जांच से लेकर फसल उगाने,उसके रखरखाव और फसल काटने तक की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एग्रीकल्चर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के माध्यम से आयोजित इस प्रशिक्षण को आत्मा कार्यालय को कराए जाने का निर्देश दिया गया है। प्रशिक्षण में शामिल युवकों को रंजन कुमार यादव एग्रीकल्चर कोऑर्डिनेटर एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रंजीत कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।प्रशिक्षण प्राप्त युवक विभिन्न प्रकार के फसलों का उत्पादन कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)