SHEIKHPURA NEWS जदयू का भीम चौपाल में कार्यकर्ताओ का नब्ज़ टटोलेंगे,भवन निर्माण मंत्री,लोक सभा चुनाव की होगी तैयारी।

Sheikhpura News
By -
0

SHEIKHPURA NEWS शेखपुरा में जनता दल यूनाइटेड लंबे अरसे के बाद भीम चौपाल लगाकर कार्यकर्ताओं का मनोबल मजबूत करने की कवायद शुरू करेंगे ।जदयू के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता को लेकर एकजुट तो दिख रहे हैं ,साथ ही पुराने और बिछड़े साथियों को भी एक मंच पर लाने का प्रयास भी शुरू किया गया है,दूसरी तरफ इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की उपस्थिति भी काफी मायने रखता है ।राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि भवन निर्माण मंत्री जमुई संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार होंगे। एसी स्थिति में कार्यकर्ताओं का नब्ज को टटोलना लाज़मी लग रहा है ।अशोक चौधरी राजनीतिक में माहिर माने जाते हैं ,राजनीतिक प्रस्थिति को समय के अनुसार अपने तरफ मोड़ने में माहिर है। गौरतलब है कि अशोक चौधरी का शेखपुरा जिले से पुराना राजनीतिक और व्यक्तिगत लगाव रहा है, जिसके कारण मंत्री के चाहने वाले समर्थक भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं। अगर अशोक चौधरी जमुई से महागठबंधन की ओर से लोकसभा का उम्मीदवार होते हैं तो निश्चित रूप से वर्तमान सांसद एवं लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को कड़ी टक्कर दे सकते है। ऐसे 2024 में राजनीतिक चित्र क्या बनेगा इसका हमे इंतजार करना होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)