Sheikhpura news शेखपुरा । पहाड़ों से पत्थर निकालकर ढुलाई के मामले में चेवाड़ा प्रखंड के चकंद्रा गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पत्थर ढुलाई से बड़े पैमाने पर जर्जर सड़क से दिन रात उड़ने वाले धूल कण से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को गांव के पोखर के समीप सड़क जाम कर दिया। जिसके कारण कई छोटे – बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। बड़े-बड़े कंपनियों द्वारा भारी मात्रा में पत्थर उत्खनन के कारण बड़े-बड़े ट्रकों और हाईवा के आवाजाही के कारण ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना हो रहा था।जाम करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
इस संबंध में जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ से पत्थर उठाने के लिए कंपनी द्वारा गांव से अस्थाई सड़क बनाकर बड़े-बड़े ट्रकों से पत्थर की धुलाई के कारण दिन में ही नहीं रात में भी धूल कण उड़ते रहती है। धूल उड़ने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इस सड़क को पक्की करण करने की मांग कर रहे हैं। सड़क के कालीकरण हो जाने से ग्रामीणों को धूल कम से राहत मिलेगी।ग्रामीणों ने इस संबंध में पहले भी पत्थर तोड़ने वाले कंपनी के अलावे स्थानीय प्रशासन को इसकी शिकायत की थी। लेकिन उसके बाद भी किसी का इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने आवागमन को शनिवार के दिन पूरी तरह बाधित कर दिया। ग्रामीणों के इस आंदोलन के कारण पत्थर ढोने वाले ट्रक और हाईवा की लंबी कतार लगी । ग्रामीण इस अवसर पर जोर-जोर से नारे भी लगा रहे थे। ग्रामीण हर हाल में सड़क के कालीकरण करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
Post a Comment
0Comments