Sheikhpura News शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के ककरार गांव के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो पटली मार दी जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक कि स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि लखीसराय जिले के रामनगर गांव निवासी सुरेंद्र ठाकुर के पुत्र कन्हैया ठाकुर टेंपो पर सवार होकर लोहान गांव अपने रिश्तेदारों के यह जा रहा था।
इसी दौरान ककरार गांव के समीप टेंपो अनियंत्रित हो गया और टेंपो पलटी मार दी टेंपो पर सवार कन्हैया ठाकुर घायल हो गया था जिसको आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया।
Post a Comment
0Comments