Sheikhpura District के Ariyari थाना क्षेत्र के सनैया पंचायत के बेलछी गांव में श्री श्री 108 श्री विराट महारुद्र यज्ञ के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में गांव की 501 महिलाओं व अविवाहित युवतियों ने भाग लिया। आयोजित कलश यात्रा की तैयारी की गई।
जहां शोभायात्रा सह कलश यात्रा में हाथी कलश के अलावा घोड़ा, बैंड पार्टी सहित अन्य कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। जल भरनी कलश यात्रा Hussainabad गांव के तालाब को पानी से भर देगी और गांव छोड़कर शोभायात्रा के साथ वापस यज्ञ मंडप में पहुंचेगी। इसके बाद श्री श्री 108 श्री महारुद्र यज्ञ होगा, 11 दिनों तक चलने वाले महारुद्र यज्ञ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Post a Comment
0Comments