Sheikhpura News : Sheikhpura District के Ariyari Block के कार्यालय के सभागार में Sheikhpura DM Sawan Kumar की उपस्थिति में सभी गणनाकारों को प्रशिक्षण दिया गया. ज्ञात हो कि 3 अप्रैल 2023 को हुई बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में सभी 10 प्रभारों में अलग-अलग प्रशिक्षण अप्रैल तक पूर्ण किये जाने हैं.
15 अप्रैल से शुरू होगी मतगणना प्रथम चरण में द्वितीय चरण में सभी प्रभारी अधिकारियों को Sheikhpura DM Sawan Kumar द्वारा प्रगणकों को प्रशिक्षण की लघु वीडियो क्लिप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि गणना कार्य की बारीकियों को समझने में आसानी हो. सभी वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया है। विशेष रूप से डेटा अपलोड करने से पहले डेटा को सत्यापित करें।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जाति आधारित गणना कार्य को सुगम बनाने के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मो-9155387752 की अध्यक्षता में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है. आईटी मैनेजर मो-8986111152 और एक सहयोगी कार्यकर्ता श्रीमती मधु वर्षा को सहायता के लिए हेल्प डेस्क में लगाया गया है। हेल्प डेस्क से टेलीफोन नंबर-06341.223333 पर संपर्क किया जा सकता है।
Post a Comment
0Comments