Sheikhpura News: Sheikhpura DM Sawan Kumar ने Barbigha रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण

Sheikhpura News
By -
0

Sheikhpura News देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर बिहार सरकार एक बार फिर से अलर्ट हो गई है. लिहाजा शेखपुरा जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और Sheikhpura DM Sawan Kumar, सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार व अन्य में कोरोना वार्ड बनाया गया है. मंगलवार को Barbigha अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अशोक कुमार, बी. कोविड-19 महामारी को देखते हुए 50 बिस्तरों वाले अस्पताल को समर्पित अस्पताल बनाने का निर्देश दिया गया है। यहां जवानों को तैनात करने को भी कहा गया है। सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।

Sheikhpura News: Sheikhpura DM Sawan Kumar
Sheikhpura News: Sheikhpura DM Sawan Kumar

जबकि Sheikhpura District में शेखपुरा पीएचसी का पुराना भवन भी 15 पुरुष और 15 महिला वार्ड के साथ स्थापित किया गया है, वही सिविल सर्जन ने एक बार कहा था कि तब देश सहित बिहार में कोरोनोवायरस के मामले थे। इससे स्वास्थ्य विभाग सहित शेखपुरा जिला प्रशासन सतर्क हो गया और जहां कोरोना वार्ड स्थापित कर नियमित कोविड जांच शुरू कर दी गयी है. सिविल सर्जन ने कहा कि गिरिहानंदा के पुराने भवन में कोविड वार्ड स्थापित किया गया है जहां पीएचसी है. 15 पुरुष और 15 महिला बिस्तर।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पहले से ही सतर्क है और नियमित जांच की जा रही है.गौरतलब है कि Sheikhpura DM Sawan Kumar ने एक बार फिर से कोविड-19 महामारी के संभावित खतरे को देखते हुए अपनी अग्रिम तैयारी शुरू कर दी है. जिला पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पहले ही बैठक कर सभी तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दे चुके हैं.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)