Sheikhpura News : Sheikhpura RJD Vidhayak Vijay Samrat ने Matric State Topper Rumman Ashraf को 51 हजार रुपए देकर किया सम्मानित

Sheikhpura News
By -
0

Sheikhpura News : Matric State Topper Rumman Ashraf को बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मानित किया। बैठक के दौरान, विधानसभा अध्यक्ष टॉपर ने उज्ज्वल भविष्य के लिए अंग कपड़ों के गुलदस्ते के साथ रुम्मन को बधाई दी। बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने अपने पटना आवास पर Matric State Topper Rumman Ashraf को पुरस्कार प्रदान किया।

उन्होंने रुम्मन को उनकी सफलता के लिए बधाई दी, जबकि Sheikhpura RJD Vidhayak Vijay Samrat ने भी बिहार टॉपर रुम्मन अशरफ को अंग वस्त्रों का गुलदस्ता और अपनी निधि से 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि Sheikhpura के इस्लामिया हाई स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र Rumman Ashraf मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर रहे Sheikhpura नगर परिषद क्षेत्र के मकदुमपुर मोहल्ला निवासी और इस वर्ष की मैट्रिक परीक्षा में बिहार के टॉपर को सम्मानित किया जा रहा है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)