Sheikhpura News आर्म्स एक्ट के आरोप में Sheikhpura मंडल जेल में बंद राजू कुमार ने जेल से छूटने के बाद सेल मास्टर पर बड़ा आरोप लगाया है. राजू ने बताया कि आर्म्स एक्ट के आरोप में उन्हें जेल हुई थी, जिसका फायदा उठाकर चेम्बरलेन अरविंद पासवान ने अपनी पत्नी पुष्पा को गायब कर दिया.
राजू ने कहा कि उसकी पत्नी उससे मिलने जेल आ रही थी तभी चैंबरलेन अरविंद पासवान से मिला और अरविंद पासवान ने जमानत दिलाने का वादा कर उसे फंसाया और गायब भी कर दिया. जमानत पर छूटने के बाद जब उसकी पत्नी की तलाश की गई तो वह गायब मिली, जिसकी शिकायत उसने जेल अधीक्षक से की, लेकिन कोई पता नहीं चला. चेम्बरलेन ने कहा कि जेल अधीक्षक ने महिला के सभी आरोपों को खारिज करते हुए महिला को भी बुलाया और उससे पूछताछ की।
Post a Comment
0Comments