Sheikhpura News होटल के कमरों से 3 लड़का और 3 लड़की आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार, होटल प्रबंधक भी चढ़ा शेखपुरा पुलिस के हत्थे

Sheikhpura News
By -
0

Sheikhpura News ; Sheikhpura शहर में कलेक्ट्रेट के पास स्थित एक होटल में Sheikhpura Police ने छापामारी की। इस दौरान Sheikhpura Police ने होटल के प्रबंधक के अलावा 3 जोड़ों को होटल के अलग-अलग रूम से आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है।

Sheikhpura में मंगलवार की दोपहर में कलेक्ट्रेट के नजदीक स्थित एक होटल में देह कारोबार की आशंका पर शेखपुरा पुलिस ने छापामारी की। छापामारी के दौरान पुलिस ने होटल के प्रबंधक के साथ साथ तीन जोड़ों को होटल के भिन्न-भिन्न कमरों से आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अरविंद कुमार सिंहा ने यह बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कलेक्ट्रेट के पास स्थित होटल में देह व्यापार का अड्डा बन चुका है। यहां दिन भर लड़का लड़कियों के आना-जाना लगा रहता है। इसी सूचना पर आज दोपहर में Sheikhpura police ने होटल पर धावा बोल दिया। SHO के साथ महिला पुलिसकर्मी भी छापामारी टीम में शामिल रही। होटल के 3 अलग-अलग कमरों से 3 जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को शेखपुरा थाना में रखकर शेखपुरा पुलिस पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार जोड़ों की उम्र 24 से 25 साल के बताई गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल के प्रबंधक को भी अपने हिरासत में लिया है। 1 महीने पूर्व शहर के बाइपास रोड में स्थित एक होटल से भी देह व्यापार कि आशंका पर एक लड़की को गिरफ्तार किया गया था।

Sheikhpura शहर के कई होटल देह व्यापार के लिए बदनाम

सूत्रों का यह दावा है की Sheikhpura के कई होटलों में इस तरह के व्यवसाय हो रहे हैं। यहां घंटे के रेट से कमरों की बुकिंग की जाती है। अगल बगल के गांवों के साथ कई स्थानों से लड़किया और महिलाओं को यहां पर बुलाया जाता है। इस तरह के अवैध व्यवसाय के लिए Sheikhpura के कुछ होटल खास रूप से चिह्नित हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)