भयानक सड़क हादसा,चार पहिया वाहन ने मां और बेटी को रौंद दिया, वहीं मौके पर ही मौत।

Sheikhpura News
By -
0

भयानक सड़क हादसा,चार पहिया वाहन ने मां और बेटी को रौंद दिया, वहीं मौके पर ही मौत।

 

शेखपुरा:-शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के निमी गांव के पास भयानक सड़क हादसा हुआ है, इस घटना में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शेखोपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है।और शेखपुरा एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।इस की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गई है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा कि मां और बेटी सुबह- सुबह टहलने के लिए प्रत्येक दिन निकलती थी और आज भी मां और बेटी टहलने के लिए निकली थी और कुछ दूर खड़ा स्कार्पियो ने मां और बेटी को रौंद दिया और स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया, और। मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान निमी गांव निवासी 65 वर्षीय रामवती देवी,और उसकी 30 वर्षीय पुत्री मिंता देवी,के रूप में की गई है। मृतक महिला के रिश्तेदार रामनरेश यादव, ने मृतक महिला मिंता देवी,के ससुराल वालों के उपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सड़क दुघर्टना नहीं बल्कि हत्या किया गया है,और उन्होंने कहा कि उनके कहने पर ही चार पहिया वाहन मां और बेटी को रौंद दिया। वहीं शेखोपुसराय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)