(शेखपुरा) उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 1500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया। वहीं तीन महिला कारोबारी को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक सुदेश्वर लाल ने बताया कि निकटवर्ती नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत अली नगर से स्वर्गीय सुरेंद्र चौधरी, की पत्नी रिंकु देवी, को गिरफ्तार किया गया, वहीं शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के चिंतावन चक गांव से दिलीप केवट,की पत्नी संगीता देवी,को गिरफ्तार किया गया,तियाय गांव सुरेंद्र चौधरी की पत्नी संगीता देवी को गिरफ्तार किया गया।और उत्पाद अधीक्षक सुदेश्वर लाल, ने कहा कि टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद अवैध शराब बनाने की धधक रही भट्टियों पर रखा करीब 1500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को पुलिस ने नष्ट कर दिया।और मौके पर से तीन महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर अपने साथ उत्पाद थाने ले आई,और कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों महिला कारोबारी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
Sheikhpura News 1500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को पुलिस ने किया नष्ट, तीन महिला कारोबारीगिरफ्तार।
By -
January 06, 2024
0
Tags:
Post a Comment
0Comments