Sheikhpura News युवा राष्ट्रीय जनता दल का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन

Sheikhpura News
By -
0

शेखपुरा। युवा राष्ट्रीय जनता दल शेखपुरा का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नगर परिषद क्षेत्र के तीन मोहनी मोड़ के समीप एक निजी सभागार में आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवा जिला प्रभारी नयन सिंह नटवर का शेखपुरा जिला युवा अध्यक्ष विनय कुमार सहित अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जिला प्रभारी नयन सिंह नटवर के शेखपुरा पहुंचने पर सर्वप्रथम शेखपुरा राजद विधायक विजय सम्राट से मिलने उनके आवास पहुंचे।

Sheikhpura News युवा राष्ट्रीय जनता दल का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन


जहां से बाइक रैली के माध्यम से तीन मोहनी के समीप कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस मौके पर कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला युवा प्रभारी, प्रदेश महासचिव सुनील कुमार, प्रखंड युवा अध्यक्ष,

जिला महासचिव, युवा जिला युवा उपाध्यक्ष सहित अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी युवा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर तैयारी तेज करने का निर्देश दिया गया है। ज्यादा से ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं को युवा राजद में जोड़ने को कहा गया है। साथ ही उनके समस्या के निपटारे के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही देश में जारी महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार एवं अन्य मुद्दों पर लगातार लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)