आग तापने के दौरान झुलसी महिला इलाजरत,

Sheikhpura News
By -
0

शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के जोधन बीघा गांव में मंगलवार की सुबह में एक महिला आग तपने के दौरान बुरी तरह से झुलस गई,

इस बारे में जानकारी देते हुए महिला के रिश्तेदारों ने बताया कि रामसूरत चौहान की पत्नी सैंफुल देवी, सुबह में अपने घर में आग ताप रही थी, इस दौरान आग कब उसके शरीर में लग गई यह पता नहीं चला, आग लगने पर वह चिल्लाने लगी,

आवाज सुनकर जब तक वाह मौके पर पहुंचे तब तक उनकी पत्नी बहुत ज्यादा जल चुकी थी, जिसको स्थानीय लोगों की सहायता से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया,

वहीं चिकित्सकों ने बताया कि महिला पूरी तरह झुलस गई है,हालांकि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है,

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)