जमुई से पैदल अयोध्या जा रहें दो श्रद्धालुओं स्वागत,

Sheikhpura News
By -
0

शेखपुरा: जमुई जिले के बाघमारा प्रखंड के बरूना गांव से पैदल अयोध्या जा रहें दो श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए पैदल निकले शेखपुरा के बाईपास में श्रद्धालुके स्वागत में जयश्री राम के नारे कर स्वागत किया, श्री राम भक्तों के हौसले की तारीफ कर रहे थे,लोगों ने उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी,

दोनों पद यात्री हाथों में श्री राम का तिरंगा लिए हुए थे,यहां यहां से वह लोग अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गए हैं, मौके पर पैदल अयोध्या जा रहे जमुई जिला निवासी शैलेंद्र कुमार और अरविंद कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम राम जन्म भूमि पर प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर का उद्घाटन होने वाला है, जहां हम लोगों ने पैदल ही जाने का निश्चय किया है,

यही सोचकर हम लोग जम्मू सिकंदरा होते हुए शेखपुरा पहुंचे हैं और अब बरबीघा होते हुए लोकेशन के जरिए अयोध्या तक पैदल ही सफर करेंगे, जहां बीच-बीच में विश्राम करते हुए लोगों को सनातन हिंदू धर्म के प्रति जागरूक करेंगे मौके पर अरविंद कुमार ने बताया कि हमारे सनातन हिंदू धर्म में ही बहुत सारे लोग ऐसे मिले हैं, जो अपने ही धर्म का मजाक उड़ाते हैं,

इसी बात को लेकर हम दोनों ने पैदल ही अयोध्या तक सफर करने का निश्चय किया, ताकि लोगों को भी जागरूक किया जा सके, उन्होंने बताया कि हम लोग 20 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएंगे और 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)