Barbigha News अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Sheikhpura News
By -
0
Barbigha News अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

(शेखपुरा )बरबीघा पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस संबंध में शेखपुरा पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि बरबीघा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के खेतलपुर गांव निवासी रजनीश कुमार, उजले रंग के थैले में गांजा की बिक्री करने के लिए जा रहा है, वहीं सूचना के आधार पर बरबीघा गश्ती दल ने कार्रवाई हेतु मिशन चौक की और बढ़ी तो देखा कि एक व्यक्ति उजले रंग का थैला लेकर मिशन चौक तरफ आ रहा था, 

पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस को व्यक्ति के उपर सन्देह गया और पुलिस व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया तो व्यक्ति ने अपना नाम रजनीश कुमार बताया, उक्त व्यक्ति की विधिवत दंडाधिकारी की उपस्थिति में तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान रजनीश कुमार के पास से 780 ग्राम गांजा और मिट्टी का चिलम 73 पीस मिट्टी का बना हुआ चिलम गोटी 190 पीस एक इलेक्ट्रॉनिक वेइंग सकेल बरामद हुआ। उक्त बरामद सामानों के साथ खेतलपुर गांव के रहने वाले पिता स्व जनार्दन सिंह,का पुत्र रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। बरबीघा थाना कांड संख्या 15/24/दर्ज करते हुए अनुसंधान की कार्रवाई प्रारंभ किया गया, तथा इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में पता किया जा रहा है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)