के के पाठक ने नवनियुक्त शिक्षकों के साथ की वार्ता,

Sheikhpura News
By -
0


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक नवादा के रास्ते शेखपुरा पहुंचे जहां उन्होंने अरियरी प्रखंड अंतर्गत चोढ दरगाह पंचायत स्थित हाई स्कूल एवं अरियरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण कर विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं से मिलकर फीडबैक लिया, जहां से वह शेखपुरा सर्किट हाउस और फिर स्टेशन रोड स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट पहुंचे, जहां प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षु शिक्षकों फूलों की बौछार कर अपर मुख्य सचिव का स्वागत किया, वही अपर मुख्य सचिव ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया, इस दौरान डीएम जे प्रियदर्शनी एसडीओ सतीश रंजन जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, संस्थान के प्राचार्य सुशांत सौरभ, बड़ी संख्या में नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षु शिक्षक सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे, मौके पर शिक्षकों ने स्वागत गान गाकर एवं प्राचार्य ने पुष्प गुच्छा देकर उनका स्वागत किया, मौके पर अपर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लिया, नवनियुक्त शिक्षक को से बातचीत के दौरान के के पाठक ने कहा कि आप सभी शिक्षकों के प्रयास से ही गांव के दूर दराज बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं, और शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, 

विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मैंने देखा कि बच्चे शिक्षकों से स्पेशल क्लास ले रहे हैं, जो काफी सराहनीय है, उन्होंने कहा कि बीपीएससी पास कर शिक्षक ऐसे ऐसे गांव में जा रहे हैं, जहां सड़क अच्छी नहीं है या गांव शहर से काफी दूर है। आप सभी शिक्षकों को अपने निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देना है, पिछले साल बीपीएससी से 1 लाख टीचर की बहाली हुई जिसमें 90हजार शिक्षकों का वेतन मिलना चालू हो गया है, पहले कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे थे कि इतने शिक्षक बहाल हुए हैं उनके तनख्वाह कहां से आएगी लेकिन सब अच्छे तरीके से हो रहा है, हर साल अगस्त महीने में बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की जाएगी अगले साल भी बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए यहां डीएलएड का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु अभी से तैयार रहें, वही कार्यक्रम को संबोधित कर अपर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण केंद्र के क्लास रूम एवं छात्रावास का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)