शेखपुरा: मेहूस पंचायत में शुक्रवार को नीति आयोग, भारत सरकार के निदेशानुसार चल रहे संपूर्णता अभियान के अंतर्गत एक विशेष मेला आयोजित किया गया। डीडीसी संजय कुमार ने इस मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में विभिन्न सरकारी विभागों ने अपने स्टॉल लगाए और आम जनता को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने हाइपरटेंशन और डायबिटीज की जांच के लिए विशेष कैंप लगाया, जहां लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। डीडीसी संजय कुमार और अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इसके साथ ही, परिवार नियोजन के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।
समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत मेले में अन्नप्राशन और गोदभराई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर छह माह के नवजात शिशु को अन्नप्राशन की परंपरा निभाई गई और एक गर्भवती महिला को पोषण किट प्रदान की गई।
जीविका द्वारा तंजौर पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसमें डी.पी.एम. जीविका ने सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओं की जानकारी दी। मेले में उपस्थित सभी लोगों ने नीति आयोग के सूचकांकों पर जिला और प्रखंड स्तर पर परिपूर्णता का लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया।
इस आयोजन में जिले और प्रखंड के कई पदाधिकारी, डेवलेपमेंट पार्टनर पीरामल के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Post a Comment
0Comments