शेखपुरा से राजेश कुमार रिपोर्ट
शेखपुरा में एक तरफ लोक अदालत का आयोजन किया गया तो वही लोन की राशि चुकाने का नोटिस मिलने पर दर्जनों लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर राहत देने की गुहार लगाई है। भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा से जुड़े अरियरी प्रखंड के विभिन्न गांव मसौढा गंगापुर, कसार व अन्य गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोक अदालत में बैंक लोन के निपटारा के लिए आए हुए थे। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि दस साल पहले अपने ही गांव के बिचौलिए ने हम लोगों को लोन लेने के लिए कहा।
बिचौलिए द्वारा हमें बताया गया था कि यह सरकारी रुपया है। कर्ज माफ हो जायेगा और वापस नहीं करना पड़ेगा। हम गरीब और अनपढ़ लोग उनके झांसे में आ गए और सभी के नाम से 25 हजार रुपया लोन लिया गया। उनलोगो ने बताया कि हमलोंगों में से किसी को 8 हजार तो किसी को 10 हजार रुपया ही दिया गया। सबों ने आरोप लगाया कि प्रत्येक व्यक्ति का शेष 15-16 हजार रुपया बिचौलिया और बैंक वाले मिलकर हड़प लिए। अब दो दिन पहले नोटिस दिया गया और लोक अदालत में आकर सहमति से लोन निपटारा करने की बात कही गई।
दया देवी, निर्मला देवी, कारी मौके पर देवी, बिंदु देवी, बिशेश्वर महतो, अनिल महतो, कपिल महतो, भोला साव, कौशल यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि लोक अदालत में भी लोन का सभी 25 हजार रुपया देना पड़ेगा। लोगों ने मांग किया है कि हम गरीब लोग लोन नहीं दे पाएंगे इसलिए इसे माफ किया जाय।
Post a Comment
0Comments