SHEIKHPURA, BARBIGHA – शेखपुरा जिले के बरबीघा से पांच माह पहले गायब हुई 21 वर्षीय युवती को पुलिस ने हरियाणा के गुड़गांव जिले के फर्रुखाबाद से बरामद कर लिया है। मिशन थाना पुलिस ने युवती को बरामद कर बुधवार को उसे पुलिस निगरानी में शेखपुरा लाया, जहां उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने की तैयारी चल रही है।
पुलिस कार्रवाई और छापेमारी की जानकारी
इस मामले की छानबीन में मिशन थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार चौधरी ने प्रमुख भूमिका निभाई। थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवती की मां ने स्थानीय थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें कहा गया था कि उनकी बेटी बाजार के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में उसका अपहरण हो गया।
पुलिस ने इस मामले में युवती के एक पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था। पूछताछ में युवती ने बताया कि पूर्व प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने के कारण वह 8 जून को घर से आत्महत्या के इरादे से निकली थी। रास्ते में शेखपुरा के लालबाग मोहल्ला निवासी सन्नी कुमार नामक युवक ने उसे आत्महत्या से बचाया और इलाज करवाकर बाढ़ कोर्ट में उससे शादी कर ली। इसके बाद दोनों हरियाणा में एक प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी करते हुए साथ रहने लगे।
प्रेम संबंध का मामला
थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवती का पूर्व प्रेमी, नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के लेलिन नगर मोहल्ला निवासी गौतम कुमार, इस मामले में फिलहाल जेल में बंद है। पुलिस ने मामले की पूरी छानबीन के बाद युवती को कोर्ट में प्रस्तुत करने की तैयारी कर ली है।
Post a Comment
0Comments